राम मंदिर-Expressway से लेकर गन्ना किसान और Jinnah तक, UP Chunav 2022 में हावी हैं ये मुद्दे | UP Election 2022

2021-12-13 468

UP Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनावों (UP Chunav 2022) का बिगुल बज चुका है और सभी सियासी दल अपने अपने वादों के साथ चुनाव समर में कूद पड़े हैं...कांग्रेस और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की नजर महिलाओं पर है तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जिन्ना (Jinnah) और गन्ना (Ganna) के बहाने मुस्लिम मतदाताओं (Muslim Voters) और किसानों (Kisan Andolan) का वोट खींचने में जुटे हैं...बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) को ब्राह्मण (Brahmin Voters)-दलित (Dalit Vote Bank) गठजोड़ से आस है तो सत्ताधारी बीजेपी (BJP) और इसके नेता एक्सप्रेस से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir), मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmabhoomi) और एक्सप्रेसवे (Expressway) के सहारे वोटरों को लुभा रहे हैं, फिर चाहे वो पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) हों, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) या फिर पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा (J P Nadda) ...बाकी बचे एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) जो राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) -बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) विवाद के सहारे अपना मकसद हासिल करने में जुटे हैं...यूपी चुनावों के मुद्दों पर पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Videos similaires